लोकल इंदौर 3 मई। शनिवार से शहर के पश्चिम क्षेत्र में सुबह एक घन्टे की विद्युत कटौती की जाएगी। ये कटौती नगरनिगम के कहने पर विद्युत विभाग करेगा। नगरनिगम के अनुसार ये कटौति नल से माटर लगा कर पानी खींचने से रोकने के लिए की जाएगी। जानकारी के अनुसार सुबह 7 से ये कटौती होगी।