शनि मंदिर में 40 हजार की जेब कटी
लोकल इंदौर 9 जून। शनिचरीअमावस्या पर शनि मंदिर जा कर दर्शन करना एक युवक को मंहगा पड गया।
बिचोली मर्दाना इंदौर निवासी बबलू उर्फ राकेश पिता रमेश शर्मा 38 साल बाईग्राम स्थित शनि मंदिर में दर्शन करने गया था। मंदिर मे दर्शन करते समय उसकी जेब से नगदी 40 हजार रूपये एंव पर्स कोई चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।