शमशान से कोइ ओर ही ले गया अस्थियां
लोकल इंदौर 14 जून ,भागीरथ पुरा निवासी एक परिवार आज उस समय द दंग रह गया जब ने अपने परिवार के मुखिया के अस्थि के फूल लेने शमशान पहुंचा . माल्वामिल स्मशान घाट में १२ जून को ९७ साल के हरी प्रसाद तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया था . आज शनिवार को जब उनका परिवार तीसरे की रश्म से पहले जब शमशान पहुंचा तो वहां कोइ और ही उनकी अश्थियाँ ले जा चुका था . पूछतांछ में पता चला कि कोइ उनके फूल तो शुक्रवार को ही ले गया , अब परिवार को चादी के फूल से ही तर्पण करना पड़ा .