इन्दौरः21 फरवरी, एक युवक को जोर जोर से चिल्लाना उस समय भारी पड गया जब दो शराबियों के रोकने के बाद भी उसने चिल्लाना बन्द नहीं किया.शराबियों ने गले में चाकू मार दिया.
घटना एरोड्रम थाने क्षेत्र की है.गुरुवार देर रात शांतिनगर में रहने वाला संजीव(32) पिता जगदीश वर्मा रात को करीब साढे दस बजे यादव धर्मशाला के पास खडा था. वह किसी बात को लेकर वह जोर जोर से चिल्ला रहा था.धर्मशाला के अन्दर शराब पी रहे पप्पू वर्मा वा उसका साथी बबलू बाहर आये और उसे चिल्लाने से मना किया. उनके द्वारामना करने के बाद भी जब उसने चिल्लाना बन्द नहीं किया तो पहले उसकी दोनों शरबियों ने पिटाई की फिर गले में चाकू मार दिया. चाकू मारने के बाद दोनों शराबी फरार हो गये. लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी और 108 एम्बुलेंस से ईलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को तलाश रही है.