शराबी पति ने की पत्नी की हत्या

लोकल इंदौर 25 अप्रेल । एक शराबी पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह लाश को लेकर झाबुआ चल गया। गुपचुप क्रियाकर्म करता इसके पहले ससुरालवालों की वजह से राज खुल गया और अब सलाखों के पीछे है।
एसपी अनिल कुशवाह ने बताया कि झाबुआ के रामपुरिया क्षेत्र से गौतमपुरा इंदौर में मजदूरी करने भूरा और उसकी पत्नि पुनीबाई आए थे। भूरा को शराब पीने की लत थी और इसी की वजह से पति पत्नि के बीच अक्सर लडाई होती थी। 21 अप्रैल को भी दोनों का शराब को लेकर विवाद हुआ। भूरा ने शराब के नशे में ही कुल्हाडी डंडे और ईंट से अपनी पत्नी की पिटाई की जिसमें उसकी मौत हो गई । अपनी पत्नि की लाश देखकर घबराए भूरा ने पत्नी की बीमारी का बहना बनाकर अस्पताल ले जाने के नाम पर लाश को अपने गाँव ले गया. वहाँ वह चुपचाप उसका अंतिम क्रियाकर्म करने की फिराक में था। लेकिन उसके ससुराल वालों को पुनीबाई की मौत की खबर लग गई। उन्होने पुलिस को शिकायत करी पुनीबाई की बीमारी से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने लाश जब्त कर पोस्टमार्टम करवाया तो में मृतका की हत्या किये जाने की बात सामने आई।