शव की शिनाख्त नही हो सकी

लोकल इंदौर 6 मई। सांवेर फोर लेन पर रविवार को मिले शव की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी । युवक की हत्या कही ओर कर अज्ञात व्यक्ति शव यहॉं फैंक गया था।
सांवेर पुलिस के अनुसार उज्जैन फोर लेन पर एक युवका का शव पाया गया था। उसकी शिनाख्त नही सकी है । इंदौर के फोरेसिंक दल के अनुसार युवक की हत्या कहीं और कर उसका शव यहॉं फैंका गया है। हत्या शनिवार या उससे पहले की गई है। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास जारी र्है।