शहडोल की युवती को इंदौर में बेचा : देह व्यापार में झोका

sexलोकल इंदौर 21 जुलाई . इंदौर में शहडोल की एक युवती को डेढ़ लाख में बेचे जाने का मामला सामने आया है , थीं नहिने पहले शहडोल से परीक्षा देने आई इस युवती से देह व्यापार भी कराया जाता था .

मिली जानकारी के अनुसार  ये युवती आज आज इस मानव तस्करी करने वालों की चुंगल से छुट कर पुलिस के पास पहुँची और उसने अपनी कहानी बताई , युवती के अनुसार उसे कालानी नगर में रानी नमक महिला को डेढ़ लाख में बेचा गया था , रानी और उसका परिवार उससे जान से मारने की धमकी दे कर  देह व्यापार कराता था a.आज वह इनके चुंगल से निकल भागी और उसने पुलिस को मामला बताया . पुलिस ने मामले की जाच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×