शहर के 15 फोटोग्राफरों की सामूहिक प्रदर्शनी ने मन मोहा

लोकल इंदौर 8जून . कैमरा क्लब ऑफ़ इंदौर हाल ही में हुए मालवा उत्सव के फोटोग्राफ्स कीआयोजित एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्याअतिथि अंजना तिवारी द्वारा किया गया .इस अवसर पर सुबन्धु दुबे भी उपस्थित थे . कैमरा क्लब के सचिव अखिल हार्डिया और अजय तिवारी ने बताया कि लगभग 50 फोटो विभिन्न छायाकारो अजय जायसवाल , बलवंत चौहान, राम चौधरी, महू के राजकुमार सैनी , हंसकुमार जैन, मनोज चौधरी,शाकिर सिद्द्की , लोकेश चोरमार , अनुराग बडोलिया , संदीप जैन , शरीफ कप्तान , अजय तिवारी , और अखिल हार्डिया केछायाचित्र प्रदर्शित किये ,जिन्हें काफी लोगों ने सराहा .
प्रीतमलाल दुआ कलावीथिका में आयोजित एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ और अवलोकन करते मुख्या अतिथि अंजना तिवारी और सुबन्धु दुबे साथ है क्लब के सदस्यगण।