शहर में जश्न का माहौल : मिठाईया बांटी
लोकल इंदौर 9 फरवरी ।संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को शनिवार तड़के दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिए जाने के बाद शहर में जश्न का माहौल हैं दोनों ही प्रमुख राजनैतिक पार्टिया भाजपा और कॉग्रेस अफजल गुरु को फांसी देने की घटना पर खुशी जाहिर करते हुए चौराहे पर अपनी अपनी पार्टियों के जिन्दाबाद के नारे के साथ मिठाईया बांट रही है।
राजबाडे के अलावा पर दोनों ही दलो ने विभिन्न चोराहों पर खुशी का इजहार किया।http://www.localindore.com।