शहर में डेढ़ लाख की नशीली दवा और गाँव में 120 इंजेक्शन जप्त
लोकल इंदौर 25 अगस्त ।इंदौर में आज नारकोटिक्स विंग ने शहर में नशे का कारोबार करने वाले एक व्यापारी के अलावा युवक को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ लाख से अधिक की तीन किलो एंफिट्रिन और सुडो नामक नशीला पदार्थ जप्त किया है। व्यापारी इसे बंबई बाजार के युवक को डेढ़ लाख रुपए में बेच रहा था। डीलिंग से पहले ही टीम ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों का नाम कार्तिक पिता सदाशिव निवासी गीताभवन और मो. आमीन पिता मो. साबिर निवासी बंबई बाजार है।
वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने शनिवार को आक्सीटोसिन का दुरुपयोग रोकने की मुहिम के तहत बेटमा, कलारिया और मांगलिया क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों और किराना दुकानों पर छापे मारे गये. इस दौरान आक्सीटोसिन के करीब 120 इंजेक्शन जब्त किये गये.
उल्लेखनीय है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दुधारू मवेशियों में दूध की मात्रा बढ़ाने के लिये उन्हें आक्सीटोसिन के इंजेक्शन लगाये जाते हैं. इस बात की विस्तृत जांच की जा रही है।