शहर में दो जगहों पर लूट

crimeलोकल इंदौर 11 अगस्त .शहर में रविवार रात बदमाशो ने दो जगहों पर लूट की घटना को  अंजाम दिया । दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर लिया मगर  बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.पहला मामला जुनी इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी का है । यहाँ रविवार दोपहर में बदमाश विक्की ने खुद की बाइक को आग लगाकर भाग गया था । रात को कालोनी के लोग जली हुई बाइक देख रहे थे तभी विक्की अपने साथियो चिक्की सोनू को लेकर आया और बाइक देख रहे लोगो को अपशब्द कहने लगा । विक्की की जाली हुई बाइक देखने उसके पड़ोस में रहने वाली  संगीत बाई भी गई थी । बदमाश को यहाँ बात नागवर लगी और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर संगीता बाई के घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे करीब 20 हजार रुापये लूट लिये ।

दूसरी घटना जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के काटजू कालोनी की है । यहाँ रहने वाले भरतराज घर के बाहर टहल रहे थे तभी बाइक पर आया बदमाश भरतराज की सोने चेन छीनकर भाग निकला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×