शहर में नई रेडिय़ो टैक्सी

लोकल इंदौर 11 अप्रेल। मेट्रो की तरह अब शहर में नई रेडिय़ो टैक्सी दौड़ रही है। ये टैक्सी पूरे मध्यप्रदेश में भी आने-जाने के लिए 24 घंटे मिलेगी। लोकल या प्रदेशभर में यात्रा के लिए बस, फोन कॉल 0731-4744444 करने पर टैक्सी आपके द्वारा होगी।
जैबरा कैब्स की यह रेडियो टैक्सियां जीपीएस ट्रेकिंग प्रणाली तथा एयर कंडीशनर सुविधाओं के साथ 18 से 21 रुपए. कि.मी. से एक फोन कॉल पर कहीं भी आने-जाने के लिए मिलेगी। कंपनी ने बीस एयर कंडीशनर कारों का परमिट लिया है। कार कहीं भी हो सेंटर की निगरानी में रहेगी। ये स्विफ्ट, डिजायर डीजल व सीएनजी कार है जिसमें चार सवारी यात्रा कर सकती हैं। इसमें पहले पांचतक 90 रुपए किराया तय किया गया है। उसके बाद 18 रुपए प्रति किमीं किराया लगेगा।