शहर में फिर हुई 6 लाख की लूट

लोकल इंदौर २३ जुलाई . शहर में हुई दो लूट की घटनाओं के बाद मंगलवार को फिर शहर में एक लूट की घटना हो गई .रतलाम कोठी के साउथ तुकोगंज में आई सी आई सी आई बैंक से रुपए निकाल कर आये व्यापारी से ये रपए लुटे गए , मंगलवार दोपहर १२ बजे हुई इस घटना की पुलिस ने रात में कायमी की . आयजी ने खुद मौके पर जा कर मुआवना किया .