शहर में बम और डॉग स्क्वाड द्वारा जाँच

लोकल इंदौर १२ अगस्त .स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, शहर के मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, खजराना मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर व शहर के भीड़भरे बाजारों में विशेष सतर्कता बढ़ाई जा रही है और चेकिंग पॉकेट्स लगाए जा रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को इंदौर रेलवे स्टेशन पर अचानक बीडीएस टीम (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) ने डॉग स्क्वॉड तथा आरपीएफ की टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर एक से चेकिंग की शुरुआत की। स्टेशन और प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग की गई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। इसके बाद बीडीएस और आरपीएफ की टीम सभी प्लेटफार्म पर पहुंची और चेकिंग की। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। आरपीएफ थाना प्रभारी मुकेश कुमार आनंदकर ने बताया कि आने वाले दिनों तक इसी प्रकार सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं और हर संदिग्ध व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जााएगी।