शहर में मोटर बाईक रेस का रोमांच रविवार
लोकल इंदौर 6 अप्रेल।राइडर्स क्लब ऑफ इन्दौर द्वारा सरदार उजागरसिंह चड्ढा की स्मृति में डेढ़ सौ किलोमीटर की विशेष रेस का आयोजन रविवार, 7 अप्रैल को किया जा रहा है। रेस का शुभारंभ धार रोड़ पर स्थित सोमईश गार्डन से होगा।
आयोजन समिति के यशराज राठौर व सोना खनूजा ने बताया कि इस रेस में इन्दौर के अलावा मुम्बई, औरंगाबाद, पूना, नासिक, भोपाल व अन्य शहरों के बाईक राइडर्स भाग ले रहे हैं जिसमें कई नामचीन राइडर्स भी शामिल है। स्पर्धा का विधिवत् शुभारंभ सुबह 7ः30 बजे विधायक अश्विन जोशी, सुदर्शन गुप्ता, पार्षद सुरजीतसिंह चड्ढा, कमाल भाई व भागीरथ राठौर के आतिथ्य में किया जाएगा। यह रेस धार रोड़ से प्रारंभ होकर खण्डवा रोड़ के अनेक कच्चे व पक्के रास्तों से होकर गुजरेगी और इस रेस का समापन सोमईश गार्डन पर ही दोपहर 3 बजे होगा। समापन अवसर पर राइडरों द्वारा विशेष प्रदर्शन भी किए जाएंगे। सफल राइडर्सो के लिए आकर्षक ट्राफी व प्रमाण-पत्रों के साथ 30000 रूपये की नगद राशि भी रखी गई है।