लोकल इंदौर ।भारतीय सेना के वीर सपूत शहीद कृष्णपाल सिंह नरुका को इंदौर महापौर मालिनी गौड़ , कलेक्टर पी नरहरी और नगर निगम सभापति अजय सिंह नरुका ने एअरपोर्ट पर श्रधांजलि अर्पित की।
24 राजपुताना रायफल्स के जवान शहीद कृष्णा पाल सिंह और 8 जवानों के गश्ती दल पर श्रीनगर में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसने भारतीय सेना के वीर जवान शहीद हो गए थे। कृष्णा पाल सिंह नागदा के रहने वाले थे आज शहीद जवान का शव हवाई जहाज से इंदौर एअरपोर्ट पर लाया गया । जहा शासन की और से महापौर , कलेक्टर ने वीर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया।