लोकल इंदौर 6 मार्च । अहमदाबाद से इंदौर आने वाली शांति एक्सप्रेस के ड्रायवर ने मांग्लया के पास क्रासिंग पर सिंग्नल नही होने के बावजूद ट्रेन दौडा दी । लालबत्ती में ड्रायवर की इस हरकत ने रेल कर्मचारियो के होश उठा दिए। आनन फानन में ट्रेन को अगले आउट डोर पर रोका गया और जब ड्रायवर से पूछताछ की गई तो लगा कि वह नशे में है।
इंदौर रेल्वे स्टेशन के अधिकारियो का दल मौके पर पहुंचा और ड्रायवर का पंचनामा बना कर उसे ट्रेन से उतारा और दूसरे ड्रायवर से ट्रेन चलवा कर इंदौर स्टेशन पर लाई गई।
ये वाकया हुआ म्रंगलवार दोपहर। ट्रेन के ड्रायवर का नाम संजीव बताया जा रहा है। पश्चिम रेल्वे के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने लोकल इंदौर को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ड्रायवर की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले में जांच जारी है।बडे अधिकारी जांच कर रहे है। यदि ट्रेन को नही रोका जाता तो बडी दुर्घटना हो सकती थी ।