शादी के लिए दबाव डालने वाला छात्र गिरफ्तार
लोकल इंदौर 1 मई। अपने साथ मे पढने वाली छात्रा को शादी के लिए दबाव डालने और इंकार करने पर परिवार को जान से मारने के आरोप में पुलिस ने आज एक छात्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार नया बसेरा निवासी 23 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर नंदलालपुरा निवासी शादाब उर्फ साहिल पिता आरीफ को गिरफ्तार किया गया है। टीआई अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी और छात्रा दोनो ही कालेज में पढते है। वहां हुई मुलाकात के बाद से वह उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। जब छात्रा ने शादी से इंकार किया तो आरोपी छात्र उसे धमकाने लगा कि अगर तुमने मुझसे शादी नही की तो मैं तुम्हारे परिवार के लोगो को जान से मार दूंगा। इस पर छात्रा ने पुलिस के महिला सेल को शिकायत की थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।