लोकल इंदौर, 28 अगस्त। इंदौर में आज सुबह एक युवक ने श्मशान में जा कर आत्महत्या कर ली । तिलक नगर मे रहने वाले संतोष नामक 25 सालायह युवक को अपने दोस्त की बहन से शादी करना चाहता था । लडकी के परिजन इसके लिए राजी नही थे । बीती रात इसी बात को लेकर इसने उन के यहा
तोडफोड कर दी । मामला पुलिस में पहु चा और आज सुबह युवक ने श्मशान में जा कर पेड़ से लटक कर आत्म ह्त्या कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।