लोकल इंदौर १ फरवरी ,इंदौर में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद कई लोगो को फूड पाइजनिंग की शिकायत हो गई जिसके बाद निजी अस्पताल सहित एम वाय अस्पताल में मरीजों का ताता लग गया I खजराना गाँव में अजित दौलत पटेल ग्राउंड में कुरैशी परिवार की शादी की दावत रखी गई थी। जिसका खाना लगभग 10 हजार लोगो ने खाया दोपहर का खाना शाम तक चलता रहा जिसके बाद शाम 7 बजे से खाना खाने वालो की तबियत बिगडने लगी देखते देखते मरीजों को संख्या में इजाफा हो गया .खजराना के ही कई निजी अस्पतालों में लगभग 200 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुँचे इंदौर के एम वाय अस्पताल में भी मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया अब तक 20 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं शादी समरोह में नान वेज के साथ ही मूंग का हलवा और खीर बनी थी प्रथम दृष्टया बताया जा रहा हैं की खीर में डाला मावा दूषित होने से फूड पाइजन हुआ हैं हलाकि अभी मरीजों की हालत में सुधार हैं.
उधर घटना के बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जाँच के लिए खाद्य अधिकारियों का दल भेजा है और पुरे मामले की जाँच के निर्देश दिए है . कलेक्टर पी नरहरी भी अनेक इलाज रत लोगों को देखने लाइफ लाइन अस्पताल भी गये रिपोर्ट – समीर खान