
लोकल इंदौर 29 मई .अपने दोस्त की शादी में भोपाल में शामिल हो कर लौट रहे इंदौर पुलिस के चार जवानो की कार असंतुलित होकर पलट गई । हादसे में दो पुलिसकर्मयो को तो मोके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार इंदौर लाया गया ।
घटना बुधवार देर रात की है । इंदौर पुलिस के चार जवान राहुल ,नारायण ,विनोद और वीरेंदर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने भोपाल गए थे जब वापस लौट रहे थे तभी इनकी अल्टो कार देवास और सोनकच्छ के बीच भेरू काकड़दा के पास असंतुलित होकर पलट गई । हादसे में राहुल और विनोद की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद और वीरेंदर गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए इंदौर के सीएचएल अपोलो अस्पताल लाया गया । घटना की जानकरी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे औरउनके उपचार की व्यवस्था भी करवाई । फिलहाल दोनों ही घायल पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है