शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारी निलंबित
लोकल इंदौर 12 जून। समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में कत्र्तव्य पर लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने श्री कमल सिंह चौहान सहायक ग्रेड-दो शासकीय मालव कन्या हाई स्कूल इंदौर, श्री शंकरलाल चौहान सहायक ग्रेड-दो शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बाणगंगा इंदौर तथा श्री रामसेवक कुशवाह सहायक ग्रेड-3 शासकीय नूतन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय इंदौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय इंदौर होगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है