लोकल इंदौर१२ सितम्बर। इंदौर जिले में आगामी २ अक्टूबर से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई वितरण योजना शुरू की जायेगी । इस योजना के तहत शासकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयां दी जायेगी ।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी -द्वारा ली गयी शासकीय जनकल्याणकारी योजना कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में दी गयी । बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाईयों का निशुल्क वितरण किया जायेगा । इसके लिये सभी शासकीय चिकित्सालयों में औषधि वितरण काउण्टर बनाये जायेंगे