लोकल इंदौर 22 मई , वो बोर में शिवजी का नाग और मंदिर की घंटी भर कर बेचने जा रहा था पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि ये सब उसने मंदिर से चुराया है . सिद्दू उर्फ़ सिद्धांत नामक इस युवक ने पुलिस को बताया कि उसने ही कालानी नगर के शिव मंदिरे से ये सामान चुराए थे .अन्य मामलों में भी पुलिस इससे पूछतांछ कर रही है