शिवराजसिह से इस्तीफा मांगा सिंधिया ने
लोकल इंदौर 30 जून .व्यापमं घोटाले को लेकर चौतरफा घिरी राज्य सरकार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जमकर निशाना साधा। रविवार शाम इंदौर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को निशाने पर लिया और कहा कि इस मामले में नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। वहीं सिंधिया ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरे में लिया।
रविवार को इंदौर आए सिंधिया ने कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है और इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। वहीं व्यापमं घोटाले में जांच कर रही एसटीएफ को भी सिंधिया ने कठघरे में खड़ा किया।पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस घोटाले में प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल हैं इतना ही नहीं सिंधिया बोले कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा भी देना चाहिए।
सिंधिया ने मोदी सरकार पर भी बयानो के तीर चलाए और कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है और 30 दिनों में मोदी सरकार जनता की आशाओं पर खरा नहीं उतर पाई है।