लोकल इंदौर 6 अगस्त । मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सामने करने का फैसला किया है।
दिल्ली में पार्टी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुना गया । लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार घोषणा पत्र समिति के प्रमुख पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी तथा आरोप पत्र समिति के प्रमुख विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह होंगे। सभी समितियों के सदस्यों के नाम तय करने का अधिकार मोहन प्रकाश पर छोड़ा गया है, वे पार्टी नेताओं से चर्चा कर यह काम एक सप्ताह में पूरा कर लेंगे। इसके बाद कभी भी अधिकृत तौर पर समितियों की घोषणा कर दी जाएगी।