लोकल इंदौर ३० अप्रैल .कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.अपने संक्षिप्त दौरे में इंदौर आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोकल इंदौर से संक्षिप्त चर्चा में मुख्यमंत्री ने महज इतना कहा कि उनको आरोप लगाने दो.गुरुवार को इंदौर में विमानतल पर ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों की आपात बैठक ले कर इंदौर की लचर कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिरकरते हुए .कानून व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए। इस बैठक में आईजी विपिन माहेश्वरी, डीआईजी राकेश गुप्ता, तीनों एसपी, प्रभारी कलेक्टर आशीष सिंह , दोनों एडीएम मौजूद थे. इस आपात बैठक के बारे में लोकल इंदौर द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने केवल इतना कहा कि ये बोलने का नहीं करने का समय है.