शिवराज सरकार जनता की आँखों में धूल झोंक रही है-मनीष तिवारी

लोकल इंदौर 29 मार्च। केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री मनीष तिवारी ने आज प्रदेश की भाजपा की शिवराजसरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वह केन्द्र सरकार के पैसे और योजानाओं का नाम बदल कर आम जनता की आँखों में धूल झोंक रही है।
इंदौर में आज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से चर्चा में उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के पैसे और योजानाओं का नाम बदल कर उन्हें गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहाकिवास्तविकता यह है कि यदि केन्द्र सरकार की योजानाओं को एक तरफ रख दिया जाये तो शायद ही कोई ऐसा रचनात्मक विकास का काम प्रदेश में नहीं हुआ हो । जिसका राज्य सरकार अपने बलबूते पर करने का दावा कर सकें। उन्होनें कहा कि प्रदेश की जनता सब जानती है और 2013 के चुनाव में शेरवानी वा बन्द गले वालों की सरकार नहीं बल्कि कुर्ता पायजामें वालों की सरकार बनेगी।