शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेजेगे
लोकल इंदौर 16 जुलाई .इंदौर में अच्छी बारिश की कामना के लिए हो रहे सवा 5 करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान के आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है . इस आयोजन में 3 दिनों में ही ये लक्ष्य हासिल हो गया.लेकिन चौथे दिन ही आँकड़ा 7 करोड़ 81 लाख पार्थिव शिवलिंग को पार कर गया और अब सवा 11 करोड़ शिवलिंग का लक्ष्य रखा गया है।
आयोजन के मुखिया नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज बताया कि इस आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है..