लोकल इंदौर .जिले के सांवेर तहसील के ग्राम कुडाना के विष्णु कुमार पटेल अपनी पत्नी तथा डेढ़ माह के बच्चे शिवांग का इलाज अब सरकारी खर्च पर दिल्ली के एम्स में इलाज कराया जातेगा । आज जनसुनवाई में शिवांग के पिता ने बताया कि मेरे डेढ़ माह के बच्चे को गंभीर बीमारी है। इसका इलाज मध्यप्रदेश में संभव नहीं है। इलाज के लिये बच्चे को बाहर बड़े अस्पताल ले जाना पड़ेगा। काफी खर्चा आयेगा। हम यह खर्चा वहन नहीं कर सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने उसकी समस्या को गंभीरता से सुना और मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत प्रकरण बनाकर एम्स दिल्ली में इलाज कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।