शिशु कुन्ज़ ने जीता लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स क्विज़
लोकल इन्दौर, 23 जुलाई | आज शिशु कुन्ज़ इन्टरनेश नल स्कूल ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स क्विज़ 2012 का इन्दौर सिटी फाईनल्स जीता। यह डेली कॉलेज, रेसिडेन्सी क्षेत्र में आयोजित किया गया था। शिशु कुन्ज़ इन्टरनेश नल स्कूल के युवा और तेज़ दिमागों ने सिटी फाईनल्स जीता है। यह अब सेमीफाईनल्स में भाग लेने वाले 80 स्कूलों में से एक होगा। इन्डस वर्ल्ड स्कूल इससे ज्यादा पीछे नहीं था, अतः वह रनर अप रहा।
इन्दौर में 69 स्कूलों से लगभग 362 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया था, जिसमें से 6 स्कूल सिटी फाईनल्स में पहुंचे।