लोकल इंदौर 30 अगस्त । भोपाल के बहुचर्चित शेहला मसूद हत्या काण्ड में आज सीबीआई द्वारा बतौर गवाह पेश किए जाने वाले दोनों गवाह अदालत में नही आने से अदालत ने उनके खिलाफ वारन्ट जारी किए । इनमें से एक मृतिका के पिता सुल्तान अहमद शामिल है ।
इंदौर की सीबीआई के विशेष जज अनुपम श्रीवास्तव की अदालत में आज से शुरू हुए ट्रायल में सीबीआई की ओर से शेहला के पिता सुल्तान अहमद और सैय्यद राहैल बतौर गवाह अपने बयान देने वाले थे । दोनो ही अदालत में नही पहुंचे । इस पर बचाव पक्ष की ओर से अभिभाषक सुनिल श्रीवास्तव ने अदालत से दोनों के खिलॉफ वारन्ट जारी करने की मॉग की जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए दोनो के खिलाफ 1000 रू का वारन्ट जारी कर दिया । इस मामले में कल भी दो गवाहों की पेशी होनी है ।