शेहला कॉंड इंदौर में चले या भोपाल में 21 को फैसला
लोकल इंदौर 13 जुलाई । शेहला मसूद कॉंड मे प्रकरण की सुनवाई इंदौर में हो या भोपाल में इस पर अदालत ने आज अपना निर्णय सुरक्षित रखते हुए 21 जुलाई को फैसला सुनाने का निर्णय दिया है।
इस प्रकरण में आरोपियों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर जिरह के बाद आज सीबीआई के विषेश जज अनुपम श्रीवास्तव की अदालत यह फैसला दिया । अदालत में आज सीबीआई की ओर से धु्रव नारायण सिंह की पोलीग्राफ रिपोर्ट भी नही पेश की जा सकी । सीबीआई के अनुसार वे रिपोर्ट लेने का प्रयास कर रहे है ।