शेहला मसूद कांड में नया मोड धुव्र बनेंगे प्रमुख गवाह

लोकल इंदौर 30 मार्चं ।भोपाल के चर्चित शेहला मसूद हत्याकांड में अब एक नया मोड आता दिख रहा हैं। मामले की जांच कर रही सीबीआई भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह को गवाह के रूप में सीबीआई अदालत में पेश करेगी।इससे विधायक सिंह को मामले में क्लीन चिट मिलने की संभावना भी बढ गई हैं।
स़ूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में सीबीआई की विशेष अदालत में न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव के समक्ष चल रहे इस केस में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ध्रुवनारायण सिंह को सीबीआई गवाह के रूप में पेश करने जा रही है। अदालत इस मामले में तारीख तय करने वाली है।ऐसा माना जा रहा है प्रमुख गवाह बनने के बाद धुव्रनारायण सिंह को इस मामले में पुरी तरह क्लीन चीट मिल जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में जेल में काफी समय से जेल में बंद जाहिदा परवेज और उसकी दोस्त सबा फारूकी जांच ऐजेन्सियों से कई बार इस बात की मांग कर चुकी है कि वो धुव्रनारायण सिंह से पूछताछ करें उनकी भी इस मामले में अहम भूमिका हैं।