लोकल इंदौर 23 जुलाई। भोपाल के बहुचर्चित शेहला मसूद हत्याकांड की आरोपी सबा फारूखी की ओर से मंगलवार को कोर्ट में आवेदन देकर उसके इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराने की मांग की गई है। प्रकरण में 27 जुलाई को सुनवाई होना है।
इस मामले में आरोपित शबा, शाकिब, इरफान, ताबिज और जाहिदा की कोर्ट में पेशी भी हुई। इस दौरान प्रकरण में एक गवाह मनोज चैरसिया के बयान हुए। इस प्रकरण में मनोज का मोबाइल आरोपी शाकीब इस्तेमाल कर रहा था। कोर्ट में गवाही के दौरान मनोज ने शाकिब को मोबाइल बेचने और उसे पहचानने से इंकार कर दिया है। सबां की उनके वकील ने चिकित्सा प्रमाण पत्र पेश करते हुए सबा को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराने की मांग की है।प्रकरण में सुनवाई सत्ताईस जुलाई को होगी।