लोकल इंदौर । इंदौर की सीबीआई अदालत में चल रहे भोपाल की शेहलामसूद हत्या कांड मामले में शूटर शकिब डेंजर और ताबिश की जमानत आवेदनो पर बुधवार को बचाव पक्ष की ओर से तर्क प्रस्तुत किए गए । मामले मे अदालत ने इस मामले में अपना निर्णय सुरक्षित रखते हुए 12 अप्रेल को इस निर्णय करने की बात कही है।