शेहला मसूद हत्या कांड :रिलायन्स कंपनी ने सीडी पेश की
लोकल इंदौर31 मई। भोपाल की शेहला मसूद हत्या कांड में आज रिलायन्स कंपनी के नोडल अधिकारी संतोष जाधव के बयान सीबीआई की अदालत में हुए। अधिकारी ने हत्या के दिन और उसके पहले की शाकिब और उसके भाई शाहिर के बीच हुई बातचीत की सीडी अदालत में पेश की । अदालत ने उनसे ध्रुव नारायण के बातचीत की जानकारी चाही तो उसने कहाकि उसे उनका नम्बर नही मालूम । इस पर अदालत ने जानकारी देने की बात कही।