शेहला हत्याकाण्ड का शुटर बनेगा सरकारी गवाह, कोर्ट में दी अर्जी

लोकल इन्दौरः21 जुन, भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में शुटर इरफान सरकारी गवाह बने का यह नहीं इस बात पर 10 जुलाई के बाद अदालत विचार करेगी. इरफान ने आवेदन देकर शैहला की हत्या का गुनाह कबूल करने और सरकारी गवाह बनने की मंशा जताई.शनिवार को इंदौर की विशेष सीबीआई न्यायाधीश राजीव कुमार आयाची की अदालत में चल रही इस केस से जुड़े एक गवाह सीबीआई के डॉ. श्रीनाथ अग्रवाल के बयान हुए .बाद में आरोपी पक्ष के अभिभाषको ने बयानो का क्रास किया. डॉ. श्रीनाथ अग्रवाल पूर्व विधायक ध्रुनारायणसिंह के मित्र है. वही आरोपी इरफान ने अदालत में एक लिखित आवेदन देकर अपना गुनाह कबुल करने और सरकारी गवाह बनने की मंशा जताई है. अदालत ने इरफान को इस पर 10 जुलाई तक पुनः विचार करने का समय दिया है. बताया जा रहा है कि बयान अगली पेशी पर लिए जाएगे. इस बात की पुष्टि इरफान के वकील विराग तिवारी नें की.