इंदौर 28 जून । भोपाल के शेहला मसूद हत्याकॉड में तीन आरोपियों द्वारा बुधवार का अदालत में दाखिल याचिका पर अब सीबीआई अदालत 2 जुलाई को मुख्य प्रकरण की सुनवाई के दौरान पर ही विचार करेगी ।
इंदौर के सत्र न्यायाधीश एस एस सिसोदिया ने बुधवार को प्रस्तुत शंहला हत्याकॉंड के आरसेपियों साकिब , इरफान ओर ताबिश की याचिका को आज गुरूवार को सीबीआई की अनुपम श्रीवास्तव की अदालत में टॉंसफर कर दिया । उल्लेखनीय हैं कि इस मामले के मुख्य प्रकरण की भी सुनवाई 2 जुलाई को इसी अदालत में होनी है ।
इन तीनों आरोपियों ने अपनी याचिका में धु्रव नारायण सिह तरूणविजय ओर ब्रजेश लूनावत के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों को अदालत में पेश करने की मॉंग की थी ।