शेहला हत्या काण्ड में नहीं हुई गवाही :अब 11 -12 अक्तूबर को

लोकल इंदौर 18 सितम्बर । भोपाल के बहुचर्चित शेहला हत्या काण्ड में आज मंगलवार को अदालत में कोई सुनवाई जज साहब के छुट्टी पर होने के कारण नहीं हो सकी ।
उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त से प्रारम्भ हुई सुनवाई में सुल्तान मसूद के नही आने पर अदालत ने उन्हें संमस जारी किया था ।
अब मामले में 11 और 12 अक्टूबर को गवाही होगी । सुतल्तान मसूद ,अथर जैदी और राहिल की गवाही 11 को तथा 12 अक्टुबर को अनुराग पटेल और रूबाव की गवाही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×