शेहला ह्त्या कांड में तरुण विजय और ध्रुव नाराणय सिंह पर जाहिदा ने उठाई उंगली
इंदौर ११अप्रैल । भोपाल के शेहला मसूद हत्याकांड की आरोपी जाहिदा परवेज ने आज इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तरुण विजय व विधायक ध्रुव नाराणय सिंह की भी संलिप्तता का आरोप लगाया है।
सीबीआई न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आई जाहिदा से जब संवाददाताओं ने पूछा कि शेहला हत्याकांड में भाजपा के सांसद तरुण विजय व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की भूमिका है क्या , तब जाहिदा ने कहा कि इस हत्याकांड में दोनों नेताओंकी संलिप्तता रही है। जाहिदा के इस बयान के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।