श्नैश्चर जयन्ति महोत्सव12 मई से
इंदौर 9 मई । इंदौर के जूनी इंदौर स्थित प्राचीनतम शनि मंदिर में आगामी 12 से 26 मई तक श्नैश्चर जयन्ति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान मंदिर परिसर में 65 वें श्नैश्चर संगीत समारोह का आयोजन भी होगा ।
मिली जानकारी के अनुसार इस महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुरूठान , महारूद्र अभिषेक के अलावा विभिन्न आयोजन होंगें । संगीत आयोजनो मे अनुप जलोटा मनीषतिवारी सहित देश के ख्यातनाम गायक और संगीतकार अपनी प्रस्तुती देंगें।