लोकल इंदौर ,देश की पहली महिला सांसद जो एक ही लोकसभा क्षेत्र से लगातार आठ बार चुनाव जीतने का रिकार्ड बना चुकी है नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल में जगह नहीं पा सकी . प्रदेश से सुषमा स्वाराज ,नजमा हेप्तुला ,नरेंद्र तोमर,थावर चन्द्र गहलोत ४४ सदस्य वाले मंत्रीमंडल में जगह पा ली .CM शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत और नजमा हेपतुल्ला को बधाई दी।