लोकल इंदौर12 सितम्बर । आगामी 27 से 29 सितंबर तक स्थानीय अभय प्रशाल में मुंबई के प्रसिद्ध गायक व कथाकार शैलेंद्र भारती सांई सच्चरित्र ग्रंथ कथा को सुनाएगें।
संस्था हमारी चौपाल द्वारा पहली बार श्री सांई सच्चरित्र ग्रंथ कथा कीअनूठे रूप में तीन दिन तक प्रस्तुति दी जाएगी।संस्था की चेयरमेन श्रीमती पुष्पा मित्तल ने बताया कि सांई बाबा की सच्चरित्र कथाएं जिन्हें आज तक सिर्फ किताबों में पढ़ा गया है या दादी-नानी के किस्सों में सुना गया। इन कथाओं को पिछले 25 सालों से सांई भजनों की प्रस्तुतियां देने वालेमुंबई के प्रसिद्ध गायक व कथाकार शैलेंद्र भारती इंदौर मे प्रस्तुत करेगें।आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क है।