श्री सिंधिया और विजयवर्गीय के बीच मुकाबला होगा 26 अगस्त को
लोकल इंदौर 31 जुलाई । मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के चुनाव आगामी 26 अगस्त को कराए जाने का निर्णय आज यहाँ संपन्न एमपीसीए की ए जी एम् में लिया गया । जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय मन्त्री ज्योतिरातिया सिंधिया ने की ।
उधर आए डी सी ए ने कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही माहोल में सरगर्मिया तेज हो गयी । गत चुनाव की तरह इस बार भी श्री सिंधिया और विजयवर्गीय के बीच मुकाबला होगा ।