लोकल इंदौर12 अप्रेल।विगत दिनों चौइथराम अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही से हुई श्रुति की मौत को ले कर शुक्रवार शाम बापट चोराहे पर कैंडल मार्च कर आयोजन किया जा कर उसके लिए न्याय की मांग की जाएगी।
उल्लेखीय है कि विगत दिनों ऐनेस्थेसिया के ओवर डोज से बालिका से मौत हो गई थी ।