संजय जगदाले ने दिया त्यागपत्र By Local Indore - 31/05/2013 0 352 Facebook Twitter WhatsApp Telegram लोकल इंदौर 31 मई। बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने फिक्सिंग की घटनाओं को ले कर अपना त्यागपत्र दे दिया । मिली जानकारी के अनुसार श्री जगदाले ने अपना त्यागपत्र सौप दिया है। उनके अनुसार वे विगत दिनो की घटनाओं से आहत थे।