लोकल इंदौर . फिल्म अभिनेता संजय दत्त को उनकी बची को माफ़ का उन्हें रिहा करने के लिए इंदौर के दो बाल गायकों ने राष्ट्रपतिको ज्ञापन देय है . इंदौर के बाल गायक अक्षय और वीना कोद्वाने ने इंदौर के सम्भायुक्त को सौपे इस ज्ञापन में मांग कि है संजय दत्त द्वारा किया गया अपराध अनजाने में किया गया था . जिसकी सजा वो काट चुके है .उनकी शेष सजा माफ़ की जाय . ये दोनों बाल कलाकार पुणे की उस जेल में भी जा कर उनकी रिहाई के लिया गाने गायेगे . जहां संजय बंद है .