संजय दुबे ने किया इंदौर संभाग के कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण

लोकल इंदौर11 मार्च।सोमवार को संजय दुबे ने इंदौर राजस्व संभाग के कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री दुबे वर्ष 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। श्री दुबे अब तक मध्यप्रदेश के श्रमायुक्त थे तथा उनके पास मध्यप्रदेश वित्त निगम इंदौर के प्रबंध संचालक का भी अतिरिक्त प्रभार था।
श्री दुबे इंदौर संभाग के कमिश्नर का कार्यभार प्रभात पाराशर से पूर्वान्ह में ग्रहण किया। श्री दुबे ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपने कार्यों की प्राथमिकता की चर्चा करते हुये कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र से शीघ्र करवाया जायेगा ताकि जिन हितग्राहियों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई है, उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ तत्काल मिलना सुनिश्चित हो सकें।