लोकल इंदौर 4 अप्रैल। प्रदेश सरकार द्वारा पांच संतों को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।जहाँ कांग्रेेेस ने कम्प्यूटर बाबा पर निशाना साधा है वहीं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ में भय्यू महाराज समेत पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने को चुनौती दी गई है।
याचिकाकर्ता रामबहादुर शर्मा ने पांचों धार्मिक नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने को लेकर याचिका दाखिल की है।